नवरात्र के प्रथम दिन "मईया सुनिहें पुकार" का हुआ लोकार्पण

गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर राकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत देवी गीत मैया सुनिहे पुकार  बहुत ही मधुर एवं कर्णप्रिय है निश्चित रूप से हम सब के लिए कल्याणकारी होगा ।भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई द्वारा लोकगायक राकेश श्रीवास्तव के स्वर में आज बौद्ध संग्रहालय में भोजपुरी देवी गीत का लोकार्पण करते हुए  मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी/वित्त एवं राजस्व नें कही। विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज गौतम,उप निदेशक,बौद्ध संग्रहालय ने शक्ति के उपासको के लिये यह एक सुन्दर देवीगीत है इससे निश्चित रूप से संगीत के साधक एव शक्ति के उपासक लाभान्वित होंगे। डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि बहुत ही शुभ अवसर पर इस गीत का लोकार्पण आज हो रहा है। इस गीत की शब्द रचना थाईलैंड में भारतीय प्रवासी कीर्तन त्रिपाठी ने की है एवं संगीत दीपक श्रीवास्तव ने दिया है , लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। आभार ज्ञापन राकेश श्रीवास्तव ने किया।गीत की रिकॉर्डिंग उमेश मिश्रा एवं वीडियो संपादन अमन चंद्रा द्वारा किया गया है।

Comments