श्रीराम के नगरी में भोजपुरी जलवा बिखेरेंगे राकेश श्रीवास्तव

अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव में लोक गीतों से लौ बिखेरेंगे राकेश श्रीवास्तव


गोरखपुर। छोटी दीपावली तीन नवंबर को राकेश श्रीवास्तव दीपोत्सव में लोक गीतों से लौ बिखेरेंगे। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2021 में अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश के आमंत्रण पर लोकगायक राकेश श्रीवास्तव 3 नवम्बर को हनुमान गढ़ी में  भगवान राम पर आधारित पारम्परिक भोजपुरी लोकगायन प्रस्तुत करेंगे। पारम्परिक लोकगायन में अपनी  अलग पहिचान बनाने वाले  आकाशवाणी के ए ग्रेड लोकगायक राकेश श्रीवास्तव भारत के तमाम विशिष्ट मंचो के अतिरिक्त कई अन्य देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

Comments