कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय लोक गायक राकेश उपाध्याय ने गुरुवार को भगवान बुद्ध की धरती पर बुद्ध के उपदेशों पर आधारित भजन कीर्तन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक राकेश उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित और दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, मस्कट (ओमान) और नीदरलैंड में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर भारत का सम्मान बढ़ाया है।
राकेश उपाध्याय ने सर्वप्रथम 1-बुद्धं शरणम गच्छामि से अपनी प्रस्तुति शुरू किया, 2-बुद्ध बाबा के महिमा महान, जानत जहांन बाटे, 3-पहिले पहिल जहाँ ऊगली किरिनिया को प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। देवरिया जनपद के करौंदी (भलुअनी) के मूल निवासी राकेश को अभी हाल ही में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन की ओर से सम्मानित भी हुए हैं। संगत करने वाले कलाकारों में उत्तम मिश्र (तबला), गौरव मिश्र (ढोलक), रविन्द्र कुमार (सिंथेसाइजर) और सुमन्त राय चमन ने आक्टोपैड पर संगत के किया। राकेश ने इस प्रस्तुति हेतु अवसर प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।
Comments