डिस्ट्रिक्ट गोल्ड अवार्ड से सम्मानित हुई सुधा मोदी

रोटरी के डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में सुधा मोदी को मिला डिस्ट्रिक्ट गोल्ड अवार्ड

सारनाथ स्तिथ बुद्धा थीम पार्क में रविवार को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के सत्र 2020-21 के अवार्ड समारोह में रोटरी क्लब गोरखपुर युगल की कर्मठ महिला अध्य्क्ष रोटेरियन सुधा मोदी को उनके द्वारा गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए डिस्ट्रिक्ट 3120 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो के.के. श्रीवास्तव द्वारा डिस्ट्रिक्ट का सर्वोच्च सम्मान गोल्ड प्रेजिडेंट और गोल्ड क्लब के रूप में देकर सम्मानित किया गया। रो सुधा मोदी और उनकी टीम के द्वारा अन्य समाजिक क्षेत्रो में उस सत्र में अनेको अनेक सेवा क्षेत्रो में जैसे कोविड मेडिकल हेल्थ, मेडिकल कैम्प, पब्लिक इमेज, पौधरोपण, वाटर सैनिटेशन, प्लास्टिक उन्मूलन, पर्यावरण सरंक्षण, ब्लड डोनेशन, मेंबर रिटेंशन, क्लब सर्विसेज, जागरूकता अभियान, महिला सुरक्षा, वोकेशनल सर्विसेज, आदि में मिले दर्जनों अवार्ड शामिल है। डिस्ट्रिक्ट का श्रेष्ठ गोल्ड क्लब का अवार्ड भी रोटरी युगल को प्राप्त हुआ। इस समारोह में रोटरी क्लब गोरखपुर युगल से रो अशोक मोदी व अन्य लोग उक्त समारोह में उपास्थि रहे। पूरे डिस्ट्रिक्ट में अपने व्यवहार और सामाजिक कार्यो से डिस्ट्रिक 3120 में अपना विशेष स्थान बनाने वाली रो सुधा मोदी जी को उक्त सम्मान के लिए ढेरो बधाइयां लोगो द्वारा उक्त कार्यक्रम में दिया गया। सुधा मोदी ने इस पूरी सफलता का श्रेय अपनी टीम को दिया है।

Comments