देवी भजनों पर झूमें श्रद्धालु


गोरखपुर। नवरात्र का पवित्र पर्व दिनों दिन भक्ति की ऊष्मा के साथ ऊर्जावान हो रहा है। सार्वजनिक स्थानों व मंदिरों में भजन व देवी गीतों की प्रस्तुति किये जा रहे है। रविवार को बेतियाहाता स्थित मंगला माता मंदिर में जनकल्याण अखिल महिला समिति की सदस्यों ने देवी दुर्गा के गुणों का बखान गीतों के माध्यम से किया। प्रस्तुत हर भजन व देवी गीत पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष चैताली बनर्जी, संरक्षिका उज्ज्वला चौधरी व पूर्व अध्यक्ष ज्योत्स्ना गुप्ता पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय ने मंदिर में स्थापित मां मंगला माता की पूजा अर्चना की दीप जलाये तत्पश्चात आरती उतारी।

 इस अवसर पर मंत्री रागिनी ने सभी के माथे पर तिलक लगाया और सबको चुनरी बाधा। भजनों की शुरुआत संस्था की अमृता श्रीवास्तव ने गणेश वंदना के साथ किया व देवी गीत " माई की महिमा सारे जग में अपार है" "मेरे अंगने में आई महामाई मेरा भाग जाग गया" गीत से किया। 

इसी क्रम में सुमन वर्मा व सारिका राय ने "माँ देने वाली है हम लेने वाले है " प्रस्तुत किया जिस पर श्रद्धालु खुद को रोक न सके और थिरकने लगे । इसीक्रम में सदस्यों ने पचरा ' निमिया की डार मैया झूले ली झुलुआ हो की झूली झूली ना ' गाया तो सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके पूर्व संस्था की पूर्व अध्यक्ष ज्योत्स्ना गुप्ता ने मंदिर के पुजारी को अखंड ज्योति प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. सुशीला, डॉ गीता दत्त, इंद्रा दुबे, श्रद्धा, मीरा, सरोज, साधना, मनीषा, पूर्णिमा, निशा, मनीषा, रुहीना आदि उपस्थित रहे , अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। संचालन संस्था की पूर्व अध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता ने की।

Comments