नयी दिशा ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनायी दीप दिवाली

गोरखपुर। नयी दिशा और यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) ने रविवार को हाबर्ट बाँध के झुग्गी बस्तियों में जाकर बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया।

उन्होंने बच्चों को मिठाई, फल, फुलझड़ी, दिया, तेल, बाती, रियल जूस, समोसे, चॉकलेट, केक आदि वितरित की। संस्था के पदाधिकारियों ने बच्चों के परिजनों को सफाई का संदेश भी दिया।नयी दिशा अध्यक्ष श्रीमती सुधा मोदी ने कहा कि नयी दिशा व युवाइण्डिया समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम किया गया है। इस तरह के आयोजन से मन को काफी खुशी मिलती है। लोगों को इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए। गरीब बच्चे जो पैसे के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते हैं, उनके लिए एक छोटा सा प्रयास खुशी बांटने का किया गया है। मुख्य अतिथि शहर के महापौर श्री सीताराम जायसवाल ने कहा कि यह पर्व खुशी का पर्व है। इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिये। बच्चों से आग्रह भी किया की आप सभी लोग पटाखे से दूरी बनाकर रहें। दीए जलाकर दीवाली मनाए और साफ-सफाई का ध्यान रखें। साथ ही साथ मोती जेल हरिजन बस्ती के लोगो को दीवाली गिफ्ट के रूप में जल्द ही सबको आवास व एक प्राइमरी स्कूल का निर्माण करने का वादा भी किया। विशिष्ट अतिथि नार्गो सचिव सुनीता मिश्रा ने कहा कि मैं शहर के लोगों से भी यही अपील करती हूं की आप सब भी सच्चे दिल से गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। ताकि आज भी हमारे देश की जो लगभग एक तिहाई आबादी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है वे भी अपना त्यौहार अच्छे से मन सके। युवाइण्डिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कहा कि गरीब परिवार की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। गरीबों की मदद एवं उनकी सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। कार्तिक पवित्र महीना है और मेरा सौभाग्य है कि पिछले 7 वर्षों से इस पुनीत अवसर पर मैं इन लोगाें के बीच हूं। और जरूरत पड़ने पर हमेशा इनके साथ रहूंगा। कार्यकर्म में सचिव खरे, अग्रवाल अर्थो हॉस्पिटल डायरेक्टर रश्मि अग्रवाल, पार्षद राम नारायण, स्मिता श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, मंजू अग्रवाल, बाल कृष्ण अग्रवाल, पूजा चंदवासिया, अशोक चंदवासिया, अरसद जमान समानी, संजय टिबड़ेवाल, आनंद पांडेय, सुनिसा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

Comments