राधा दरबार की सखियों ने किया माता का गुणगान

 

       भजनों पर झूमी राधा की सखियां  


गोरखपुर। नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार को बेतियाहाता स्थित मंगला गौरी माता मंदिर में राधा दरबार की सखियां गरबा के साथ माता का गुणगान किया। नवरात्र महोत्सव पर राधा दरबार की ओर से भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। 

नीलम ने शेरोवाली कब आओगी मेरी अंगना..., अलका ने तेरे होठों के दो फूल, मेरे मैया का सिंगार मन भावे..., सीमा भगत ने भोला भाला तू अंजनी का लाला है बजरंग बाला बड़ा तेरा नाम है..., लाल हाथी लाल हाथी लाल हाथी मर तेरे लिए मां शेरोवाली चुनरिया में लाल लाई मां... की भजनों पर सखियों ने झूमने पर मजबूर हो गई। सखियों ने मातारानी की बहुत ही भाव भरे भजन प्रस्तुत किए। 

भजन प्रस्तुत करने वालों में सखी मधु गोयनका, रूबी अग्रवाल, उषा मस्करा, संगीता सिंघानिया, सीमा भगत, लक्ष्मी बथवाल, रेनू गोयल, संगीता सिंघानिया, रंजना छाबड़िया, सीमा, लाली, नीलम श्याम आदि सखियों ने माता की गुणगान से भक्ति के रस से माहौल को सराबोर कर दिया। सभी सखियों ने बढ़-चढ़कर कीर्तन में अपना सहयोग दिया। संस्था अध्यक्ष रंजना छपरिया ने कहा कि प्रतिवर्ष नवरात्र महोत्सव को हम मां मंगला गौरी मंदिर में दरबार लगाते हैं। आज के दरबार में विशेष सहयोग सखी सीमा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल का रहा। डांडिया और गरबा की प्रस्तुति देखते ही बनती थी। विशेष सहयोग सखी मधु गोयनका, रूबी अग्रवाल, उषा मस्करा, संगीता सिंघानिया, सीमा भगत, लक्ष्मी बथवाल, रेनू गोयल, आदि ने अपने भजनों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मधु सराफ, खुशबू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रंजना चापड़िया, संगीता सिंधानिया, निर्मला अग्रवाल, रेनू गोयल, अरुणा अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, मधु रामरायका, अनीता अग्रवाल, चित्रा अग्रवाल, अपर्णा सिंघानिया, अनीता सोनथालिया, अनीता टीबडेवाल, अनीता जालान, अनीता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, अलका खेमका, विनीता डीडवानीया, विनीता नांगलिया, शिप्रा मस्करा, शशि अग्रवाल, शीलू अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, सरोज टेकड़ीवाल, सरिता टेकड़ीवाल, सविता जालान, संगीता अशोक जालान, साधना अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, प्रीति, पल्लवी परसरामका, नीरु मोदी, निधि, नमृता गोयनका, दिवाली अग्रवाल, कविता जालान, गुंजन, कविता चौधरी, अनिता शिरीष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में सखियां मौजूद रही।

Comments