निरक्षरों को साक्षर बनाने हरिजन बस्ती पहुंची युवाओं की टोली

गोरखपुर। प्रौढ़ आयु में निरक्षर महिलाओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए रोटरी क्लब गोरखपुर युगल, यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) व रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में बसंतपुर वार्ड के हनुमान गाड़ी व मोती जेल हरिजन बस्ती में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे वहाँ की 50 से ज्यादे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पढ़-लिख कुछ खास सीखकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। युवा इंडिया अध्यक्ष व जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि आज देश के प्रौढ़ को शिक्षित करने की बहुत जी जरूरी है।कोई समाज सचमुच शिक्षोन्मुख है तो वह प्रौढ शिक्षा को नकार नहीं सकता। साक्षरता के साथ-साथ प्रौढाें को राष्ट्रीय एवं सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक बनाना तथा उनका जीवन-स्तर ऊंचा उठाना प्रौढ शिक्षा पाठयक्रम में शामिल है। प्रौढ शिक्षा के विकास से प्राथमिक शिक्षा में बच्चों की उपस्थिति आश्चर्यजनक ढंग से बढ ज़ाती है। बाल मृत्यु दर कम हो जाती है। इससे जन्म दर में भी कमी आती है। रोटरी युगल अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल में कहा कि प्रौढ़ शिक्षा से लोगों में आत्मविश्वास पैदा होता है। प्रौढ शिक्षा द्वारा प्रौढ व्यक्ति केवल लिखने-पढने के योग्य ही नहीं बनता, बल्कि इसके माध्यम से वह अज्ञान, पूर्वाग्रह, रूढिवादिता, अंधविश्वास आदि से मुक्त होकर समाज के हित में रचनात्मक कार्य की ओर अग्रसर होता है। सहयोगी संस्था के रूप में रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर वारियर्स की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में रोटरी युगल सचिव रो राकेश अग्रवाल, रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा अध्यक्ष रोट सुमन गुप्ता, सचिव रोट साधना भारती, गोरखपुर वारियर्स अध्यक्ष रोट उत्सव पोद्दार, सचिव रोट आकाश श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रोट ऋषभ दुबे, रोट गोलू तिवारी, रोट सावन कुमार, रोट युवराज मगहिया, रोट शेखर कुमार, रोट विशाल कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Comments