गोरखपुर। एक नई आशा संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सहजनवा तहसील के भरपट्टी गांव में किया गया। शिविर का उद्घाटन सजनवा के उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने बृहद चिकित्सा शिविर के लिए संस्था के लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। शिविर में दमा, एलर्जी, स्वांस, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के लाड, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा भगत, त्वजा रोग विशेषज्ञ डॉ डीके सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डॉ. वाई सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमित सिंह श्रीनेत, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ यस यस रे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार यादव और आयुर्वेदाचार्य डॉ बी डी त्रिपाठी द्वारा मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। संस्था की तरफ से मरीजों को मुफ्त दवाई दी गई। शिविर में कंप्यूटर से फेफड़े की जांच निशुल्क की गई। इसके अलावा रिलायंस मेडलाइफ की तरफ से निशुल्क रक्त की भी जांच हुई। शिविर में तकरीबन 300 से अधिक ग्रामीणों का इलाज किया गया। इसके साथ ही दवाइयों का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।
इलाज के लिए शिविर में लगा ग्रामीणों की भीड़।
संस्था के अध्यक्षा सीमा छपाड़िया ने बताया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों का इलाज हो सके इसका पूरा ध्यान रखा गया साथ ही इस संस्था का मुख्य लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में पैसे के अभाव से इलाज ना होने के कारण से इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी तरह का इलाज विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क कराया गया।
शिविर का शुभारंभ करते उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार व संस्था के लोग।इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवा भी बाटी गई। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर इस तरह का शिविर आगे भी लगाते रहेंगे। शिविर में ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव, दुर्गेश मिश्रा, पवन जायसवाल, डॉ आराधना सिंह, सीमा छपाड़िया, अरविंद अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गिरी, अनूप बंका, आशीष छपाड़िया, रमेश चंद्र दुबे, राजेश छपाड़िया, राजू लुहारिका, पवन चौधरी, मनोज बंका, रोहित रामरायका, राहुल खेतान, शशांक तुलसियान, तन्वी अग्रवाल, सुनयनका बंका, सुमन छपाड़िया और रेनू गोयल आदि की सक्रिय भागीदार रही।
Comments