गुरुनानक जयंती के कार्यक्रम कल से प्रारंभ

- गुरूद्वारा जटाशंकर में तैयारियां पूरी, संगत में उत्साह

गोरखपुर। सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरुनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम गुरूद्वारा जटाशंकर में एक नवंबर से प्रारंभ हो जाएंगे, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और नानक भक्तों में इसे लेकर बहुत उत्साह है।

गुरुनानक जयंती के कार्यक्रमों देते हुए मीडिया प्रभारी जगनैन सिंह नीटू व अधयक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे गुरूद्वारा जटाशंकर से निकलेगी। उसके बाद 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से गुरुनानक देव को समर्पित रक्तदान शिविर एवंं रक्तदाता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा। 17 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर जटाशंकर, आर्य नगर, बख्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घोष कंपनी, टाउनहॉल, गोलघर, धर्मशाला बाजार होते हुए सायंकाल 7 बजे पुनः गुरूद्वारा जटाशंकर में आकर भव्य आरती व लंगर प्रसाद वितरण के साथ समाप्त होगी। 18 नवंबर को सायंकाल 7 से रात्रि 10 बजे तक बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता व कथा-कीर्तन व लंगर का कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरूनानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी भव्यता से मनाया जाएगा, जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा सायंकाल 7 से रात्रि 10 बजे तक प्रसिद्ध कीर्तन गायकों एवं विद्वान कथावाचक की गुरुवाणी प्रस्तुतियां होंगी, इस कार्यक्रम शहर के तमाम जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित बहुत बड़ी संख्या में गुरूनानक भक्त व सर्व समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने सभी नगर वासियों को इन कार्यकर्मो में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Comments