यूपी का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट बना कुशीनगर, जानिए और क्या हैं इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ख़ास बातें...


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को यहां रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। एयरपोर्ट पर हर घंटे 8 फ्लाइट (चार आगमन और चार प्रस्थान) आ-जा सकेंगी। नए टर्मिनल की इमारत 3600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। इसके साथ ही 260 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से इस एयरपोर्ट को तैयार किया है। आईए जानते हैं इस एयरपोर्ट के बारे में सब कुछ... 

 

300 यात्रियों को संभालने में सक्षम है एयरपोर्ट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ये उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। व्यस्त समय में ये हवाईअड्डा 300 यात्रियों को संभालने में सक्षम है। माना जा रहा है कि हवाई अड्डे के उद्घाटन से 20 प्रतिशत पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से आएगी, जिसमें 125 यात्रियों समेत बौद्ध भिक्षु होंगे। इस एयरपोर्ट पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि यहां दिन के साथ-साथ रात में भी आसानी से उड़ान भरी जा सके। 5 मार्च 2019 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यूपी सरकार के बीच समझौता हुआ था। 24 जून 2020 को इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था।

 

इन देशों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं..

बता दें कि कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्‍द्र है, जहां भगवान गौतम बुद्ध ने 'महापरिनिर्वाण' हासिल किया था। कुशीनगर बौद्ध परिपथ का केंद्र बिंदु है। इस एयरपोर्ट से श्रीलंका, जापान, चीन, ताइवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी।  यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती, कौशांबी, संकीशा, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में हो जाएगी।

Comments