11 हजार दीपों से जगमग हुआ भीम सरोवर


गोरखपुर। गोरक्षनाथ मंदिर में हुआ दीपोत्सव भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई ने प्रस्तुत किया शहीदों की याद में देशभक्त गीत गोरखनाथ मंदिर एवं भोजपुरी ऐश्वर्या आफ इंडिया भाई के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों के नाम याद में एक दिया शहीदों के नाम का आयोजन भीम सरोवर पर किया गया जिसमें 11000 दीपों से भीम सरोवर जगमग हुआ इस अवसर पर माननीय श्री शिव प्रताप शुक्ला सांसद राज्यसभा एवं सदर सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन उपस्थित थे भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव  एव भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।सर्व प्रथम देश पर कुर्बान हुए शहीदों के चित्र के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संदीप पांडे एवं ग्रुप में सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत किया तत्पश्चात हृदया त्रिपाठी ने  दिएना जगमग  करे उजियार..... प्रस्तुत कर दीपावली की महत्ता बताई । पवन पंछी ने शहीदों को नमन करते हुए गीत प्रस्तुत किया । लोक गायिका हिना मौर्या कोमल  ने भगवान राम के स्वागत में डेढ़िया गीत प्रस्तुत किया,फ्यूजन  डांस एकेडमी ने  समूह देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया जिसे श्रोताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। लोक गायक राकेश उपाध्याय ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर काशी नरेश चौबे, डॉ सुरेश, सारिका रॉय, अंजना लाल, नीरज सिंह, राकेश मोहन, मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थिति थे।


Comments