जिले में 390 जगहों पर छठ पूजा तैयारियां पूरी, डूबते सूर्य को अर्घ्य कल पूजा स्थलों का एडीजी और एसएसपी ने लिया जायजा


एडीजी जोन अखिल कुमार ने मंगलवार की दोपहर में गोरखनाथ मंदिर परिसर के भीम सरोवर पर बने छठ घाट का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह, सीओ गोरखनाथ सुरक्षा अंजनी कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह समेत भारी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी छठ पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में मार्गों व घाटों पर पहुंच कर पुलिस बल/महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस टोली की व्यवस्था की जायजा लिया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए पीएसी, यातायात पुलिस, फ्लड पीएसी, एसडीआरएफ, नाविक व गोताखोरो को भी लगाया गया है। गहरे घाटों पर बच्चों से सावधान रहने तथा संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी।


गोरखपुर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर शासन के निर्देशानुसार प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने छठ पूजा को लेकर बताया कि करीब 390 स्थानों पर छठ पूजा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी जगहों पर पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है।

 


ट्रैफिक पुलिस तैनात की भी तैनाती की गई है, घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नाविक और गोताखोर भी तैनात है, छठ पूजा स्थल पर नगर निगम प्रशासन से वार्ता करके घाटों की उचित साफ-सफाई पथ प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था किया गया है, एसएसपी ने लोगों से छठ के पर्व को सकुशल खुशहाली पूर्वक मनाएं जाने के अपील की गई है। घाटों पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का प्रयोग ना करें, जहां गहरे घाट है, तेज कटान है, नदी का बहाव तेज है वहां न जाए सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें बच्चों का विशेष ख्याल रखें, आवागमन में सावधानी बरतें, कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो 112 नंबर पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। छठ पूजा को लेकर घाटों पर महिला सुरक्षा के लिए अलग-अलग महिला पुलिस तैनात है। पुलिस कर्मी भी प्राइवेट में तैनात रहेंगे। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

Comments