गोरखपुर मंडल का पहला पिकअप सेंटर का शुभारंभ

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में महिला आर्थिक सशक्तिकरण के तहत 2022 तक दो लाख महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए संकल्पित संस्था श्रीजी मानव कल्याण सेवा संस्थान, कानपुर के प्रबंधक संजय तिवारी के अद्वितीय महाअभियान के अंतर्गत संस्था का सफलता की ओर बढा एक कदम रविवार को गोरखपुर मंडल में, हिंदी बाजार में ब्लॉक स्तरीय पिकअप तीन लाख सेंटर का भव्य उद्घाटन संस्था के प्रबंधक माननीय संजय तिवारी, प्रदेश समीक्षा अधिकारी साधना त्रिपाठी, प्रदेश प्रशिक्षण अधिकारी नीलम चतुर्वेदी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती से बनमाली कौशिक, अभिजीत जी, जितेंद्र, शिवकुमार जी एवं सेवा भारती परिवार की बहनों के साथ महाराज गंज से पूर्णिमा पांडेय भी उपस्थित रही। पिकअप सेंटर इंचार्ज रूबी बरनवाल एवं मनीष बरनवाल ने अत्यंत ही हर्ष और उत्साह से श्रीजी परिवार का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। 

Comments