रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर राष्ट्रभक्ति नृत्य-संगीत से ओतप्रोत हुए श्रोता


रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धाजंलि

नौका विहार पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ

गोरखपुर। रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति नृत्य-संगीत से ओतप्रोत रहा। एबीवीपी के आयाम राष्ट्रीय कला मंच व यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नौका विहार स्थित जेट्टी पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

रानी लक्ष्मीबाई जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, रानी लक्ष्मीबाई ने सबसे पहले अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजायी थी। भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है। ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई। 

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत लोकगीत, भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य आदि अभिनय की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन गोरक्ष प्रान्त अध्यक्ष प्रोo सुषमा पांडेय तथा संचालन राष्ट्रीय कला मंच के गोरखपुर के प्रमुख अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। 

एबीवीपी की अखिल भारतीय छात्रा सह कार्य प्रमुख प्रोo उमा श्रीवास्तव, गोरक्ष प्रान्त की अध्यक्ष प्रोo सुषमा पांडेय, यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की निदेशिका अलका सिंह तथा एबीवीपी गोरखपुर के महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर छात्रा सह कार्य प्रमुख प्रोo उमा श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी समाज के सभी क्षेत्रों में कार्य करता है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर नगर निगम में स्थापित रानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी साथ ही मानसरोवर मंदिर में एबीवीपी द्वारा चलाये जा रहे। 'परिषद की पाठशाला' में नन्हे बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई के वीरता से परिचित कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एबीवीपी गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश, प्रान्त सहमंत्री हर्षवर्धन सिंह, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख शक्ति सिंह, महानगर छात्रा विस्तरिका शिवानी पांडेय, महानगर मीडिया संयोजक अनुराग मिश्रा, प्रभात राय, नंदिता, प्रिया, सौम्या, संजीव त्रिपाठी, अनुभव शाही, आलोक गुप्ता, प्रिंस तिवारी, नितीश सिंह, हर्ष सिंह, सुयश पांडेय, शुभम, अभिजीत शर्मा सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments