गोरखपुर। गौवत्स सेवा संस्थान द्वारा गौवत्स गौशाला मेंं गोपाष्टमी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सहारा स्टेट स्थित गोवत्स गौशाला में कार्तिक शुक्ल अष्टमी शुक्रवार को प्रातः गोपाष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण पहली बार गौ-चारण हेतु गौशाला में पधारे थे। इस भाव से इस उत्सव को गोपाष्टमी कहा जाता है। इसी दिन प्रभु श्रीकृष्ण को गोप (ग्वाल) का दर्ज़ा मिला था। भजन-संकीर्तन से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। आस्था व श्रद्धा लिए बड़ी संख्या में गोपाष्टमी में सम्मिलित हो कर सर्वप्रथम गो पूजन किया।
मुख्य सेवा मुकुंद अग्रवाल, सुजीत एवं कमल शोरेवाल द्वारा गो माता की आरती और परिक्रमा की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विजय जालान, सुमित रूंगटा, कमल शोरेवाल, विनोद अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, मुकुंद, पुनीत, अभय सिंह, कनक हरि अग्रवाल, आशीष छापड़िया, प्रभा रुंगटा, डॉ निशी अग्रवाल, प्रीति खेतान, सरोज खेतान, ललिता अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, निधि अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments