श्री राम जन्मभूमि पर बेस तैयार, मंदिर निर्माण शीघ्र होगा प्रारंभ : चंपत राय

बालकृष्ण सराफ को श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति भेंट करते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान चंपत राय जी साथ में विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर जी, दुर्गेश त्रिपाठी व अन्य।

गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने रविवार को महानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना काल से ही जिन कार्यों को अपने जिम्मे लिया उनको पूरा किया। जिसमें श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण भी सम्मिलित है। आज उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना हैं। कोटि-कोटि हिंदू समाज के आराध्य श्री राम के मंदिर के बनने से पूरा भारत एक सूत्र में बन्ध जाएगा उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के वार्षिक क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा के कार्यों जिसमें गौ रक्षा, एकल विद्यालय, अनाथालय, गरीब बच्चों के लिए निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था, वेद विद्यालय, स्वास्थ्य शिक्षण माताओं बहनों के को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वावलंबन केंद्र आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु जो कार्य करता है उसके लिए समाज से सहयोग के लिए वह पर एक बार वर्ष भर में धर्म रक्षा निधि समर्पण का कार्यक्रम करता है। इसी क्रम में यहां पर महानगर के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम किया है और इसके माध्यम से ही अपने वर्ष भर के क्रियाकलापों को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संपादित करते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को अयोध्या जी में राम मंदिर के बारे में आज की स्थिति बताते हुए कहा कि अब राम मंदिर का बेस तैयार हो गया है। उसके ऊपर ही राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री श्रीमान चंपत राय और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण मुरारी राय विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल मैं भगवान श्री राम दरबार के सामने दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्पा शंकर किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने राम दरबार के सम्मुख अपना समर्पण अर्पित किया कार्यक्रम का संचालन प्रांत उपाध्यक्ष ओमकार जी ने एवं एकल गीत सुनिषा श्रीवास्तव एवं गंगासागर राय ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान परमेश्वर जी ओम प्रकाश श्रीवास्तव दुर्गेश त्रिपाठी डॉ डीके सिंह विष्णु प्रताप सिंह पुष्पदंत जैन पीके मल्ल जसपाल जी डॉक्टर सत्या पांडेय अतुल सराफ हरि कृष्ण सिंह डॉ0 विश्व नारायण सिंह इं0 सतीश जी मनोज गोंड़ अशोक सिंह मिथिलेश बृजेश सिंह एडवोकेट आरके सिंह नवीन चंद्र पांडे आलोक राजू लोहार का अमित दत्त पांडे विनीता पांडे स्वीटी जायसवाल स्नेह लता जामवंत सूर्यनाथ सिंह शशिकांत पारीक रीता शर्मा सुनीता श्रीवास्तव रागिनी जयसवाल मधु पोद्दार बच्ची सिंह राहुल महानगर संगठन मंत्री रोहित जी मेघना डॉक्टर ए के सिंह दंपत्ति कुमार सिंह जटाशंकर ब्रह्मदेव नवीन चंद्र संतोष सिंह रुपेश तिवारी गुड़िया रामाकांत पारीक अतुल जैन पवन कुमार रामप्रसाद दिलीप कुमार पांडे मृत्युंजय पांडे उदय रंजीत कसौधन समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसके पूर्व विश्व विश्व हिंदू परिषद के युवाओं की शाखा बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख मनोज युवाओं एवं जिला संयोजक नवीनचंद्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रीमान चंपत राय जी का नौसड़ पर उनके गोरखपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए जयघोष के साथ उनको सरस्वती शिशु मंदिर कार्यक्रम स्थल तक ले कर के आए।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रहे पूर्वांचल के प्रतिष्ठित व्यवसाई वयोवृद्ध बालकृष्ण सर्राफ के आवास पर पहुंचने पर चंपत राय ने उनको भगवान श्री राम मंदिर का प्रतिकृति भेंट किया। प्रतिकृति पाकर 95 वर्षीय बाल कृष्ण सराफ भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा समय राम मंदिर को देखने की इच्छा में बिताया है और मैं चाहता हूं कि मैं एक बार राम मंदिर का दर्शन करूं चंपत जी ने उनको आने वाले महीने में राम मंदिर निर्माण का देखने के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। जिसको बाल कृष्ण ने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में अतुल सराफ, परमेश्वर जीी, श्याम बिहारी अग्रवाल एडवोकेट, गंगा धर द्विवेदी, मनोज गौड़़, दुर्गा आदि लोग उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय जी से गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल जिसमें गीता प्रेस के चौथी श्री माधव जालान जी एवं प्रबंधक श्रीमान लालमन तिवारी जी ने उनको गीता प्रेस दैनंदिनी एवं पुस्तकें भेंट किया। चंपत राय जी ने गीता प्रेस को धार्मिक एवं राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए उसके कार्यों की ढेरों सहाराहना की। गीता प्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गीता प्रेस की क्रिया कलाप के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम जन्म भूमि पर परिसर में गीता प्रेस के लिए स्थान देने का निवेदन किया।

Comments