गोरखनाथ के केशव पुरम में स्थित श्रीराम वनवासी छात्रावास में बच्चों के साथ दिवाली के उपलक्ष्य में मिठाई और फुलझड़ी बांटती महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी व अन्य लोग।
गोरखपुर। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी द्वारा सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित श्रीराम वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के साथ दिवाली मनाई गई।
महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने दीपोत्सव का महापर्व पर मनाने वनवासी कल्याण आश्रम में सोमवार को सायं चार बजे पहुंची, यहां पर सभी बच्चों को मिठाई, मिट्टी के दीपक और फुलझड़ियां समेत अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। और उनके साथ दीप जलाया। फिर मिठाईयां बांटी और फुलझड़ी-पटाके जलाकर दीपोत्सव मनाया।
इन सभी बच्चों के साथ महामंडलेश्वर ने दीपक प्रज्वलित कर, फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर उनके साथ दीपोत्सव की खुशियां बांटी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता लक्ष्मी और भगवान श्रीराम के चित्र पर मालार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित की और आरती पूजन किया गया।
मेघालय के नन्हें सिबुंकी और मिजोरम के अंश को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर प्यार भी किया।
महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने कहा कि बच्चे भगवान के स्वरुप होते हैं। दीपावली का महापर्व के अवसर पर प्रत्येक घरों में खुशियां मनाई जाती है। मिठाइयां व दीप जलाकर बच्चे फुलझड़ियां और पटाखे छोड़ते हैं। तो वही इस वनवासी कल्याण आश्रम में रह रहे सैकड़ों बच्चे अपने परिवार से दूर रहने के बावजूद इन्हें भी खुशियां मनाने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। इसलिए इनकी खुशियों में चार चांद लगाने के लिए हम इन बच्चों के साथ में दीपावली मनाने का मन बनाया और यहां आकर हमको बहुत ही अपार खुशी हो रही है।
महामंडलेश्वर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सराहना करते हुए कहा कि श्रीराम वनवासी कल्याण आश्रम में देश के विभिन्न भागों के सैकड़ों बच्चे रहते हैं। जो ज्यादातर आदिवासी और बहुत पिछड़े क्षेत्र के हैं। जिनका पालन-पोषण शिक्षा और दीक्षा का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जाता है।
ऐसा महसूस हो रहा है कि यह बच्चे भी हमारे परिवार का हिस्सा है। आज से यह बच्चे हमारे परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। समय-समय पर इनकी उज्जवल भविष्य और उत्थान के लिए यथासंभव जो भी मदद हो सकेगी किया जाएगा। दीपोत्सव पर्व की तरह प्रत्येक पर्व और त्यौहार को इन बच्चों के साथ इसी तरह की खुशियां हम बिखेरते रहेंगे।
श्री राम वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष राजीव रंजन अग्रवाल जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित यह एक अखिल भारतीय प्रकल्प है जो कि पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों में चलाई जाती है भारत के दुर्गम क्षेत्रों के बनवासी बच्चे जिन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है उन्हें उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर शिक्षा मुहैया कराने के लिए एक प्रकल्प के रूप में चलाया जा रहा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी के साथ नंदनी, शिल्पा, नैना पांडेय, दीपक मिश्र, शीतल मिश्र, समरेंदु सिंह, अमरदीप गुप्ता, राकेश सिंह, डी. के गुप्ता, तनिष्क गुप्ता, राकेश जी, विकास ओझा, गुरुन, जैकमा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments