सीएम ने सौपा पन्द्रह सौ लाभार्थियों को पीएम आवास की चाभी

  

गोरखपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानबेला में बनाये गये पन्द्रह सौ लाभार्थियों को आवासों की चाभी सौपी। 

इस दौरान मेयर सीताराम जायसवाल, जिलापंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, सांसद रवि किशन, सांसद राज्य सभा जयप्रकाश निषाद, विधायक नगर डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक कैम्पियरगंज फतेहबहादुर सिंह, पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह, गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविंद गौड, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा, एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी सहित अन्य जन प्रतिनिधि व लाभार्थियों मौजूद रहे।

Comments