गोरखपुर। कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान मे उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग के तत्वाधान में चल रहे पंद्रह दिवसीय मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नव्य इंडिया द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या सबरंग में सोमवार को लोक गायक राकेश उपाध्याय ने पारम्परिक लोकगीतों को गाकर देर शाम तक श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरुआत राकेश उपाध्याय ने पचरा "निमिया के डार मईया" से की। इसके बाद उन्होंने लोकभजन "कान्हा बिना सुन लागे जमुना किनरवा " सुनाया। राकेश उपाध्याय का गाया देश भक्ति गीत "गोलिया लागल बा जवनवा के छतिया" श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया गया। श्रोताओं की मांग पर राकेश उपाध्याय ने "धानी चुनरिया पहिनी के गोरिया बिजुरी अस लहराये रे गोरिया पानी मे आग लगाए" सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इसी क्रम में उनका गाया देशभक्ति गीत "केहु बदले ना तिरंगा के निशानी हमरे" ने युवाओं में जोश का संचार किया। सबरंग का संचालन नवीन पाण्डेय ने किया जबकि विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संतलाल,अभिषेक यादव और पंकज मिश्र ने संगत की।
कार्यक्रम में लोक गायक राकेश उपाध्याय का सम्मान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड गोरखपुर के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन पी मौर्य एवं नव्य इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर गौरव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में ए के पाल, दुर्गा प्रसाद, आर एन गुप्ता, आरिफ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में अब तक रू0 75.82 लाख की बिक्री हो चुकी है। 15 दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 30-11-2021 दिन मंगलवार को सायं 4:00 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता यादव, माननीया विधायक चौरा चौरा , श्री लल्लन तिवारी (पूर्व विधायक) माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्षता मे विशिष्ट अतिथिगण श्री लालजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग गोरखपुर मंडल, श्री राजीव जैन, क्षेत्रीय प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक , श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी एवं श्री विश्वेश्वर नाथ तिवारी (मंत्री) क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम गोलघर की उपस्थित में होगा।
आभार व्यक्त एनपी मौर्य द्वारा सभी अतिथियों/ कलाकारों के प्रति करते हुए प्रदर्शनी के समापन अवसर पर व्यक्त किया।
एनपी मौर्य, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर मण्डल-गोरखपुर
Comments