प्रभात फेरी का सर्राफा रेजीडेंसी में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज की गुरु वाणी को समाज के वर्ग में बिखेरने का दायित्व निभा रहे हैं श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के लोग।

  


गोरखपुर। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को जटाशंकर स्थित श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकाली गई। जो नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए भजन कीर्तन करती हुई प्रातः सर्राफ रेजिडेन्सी पहुॅची।

यहां पर पहले से ही उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रभातफेरी का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया। सबसे पहले संगत द्वारा सुधा मोदी एवं अशोक मोदी घर पर भजन कीर्तन और अरदास की गई। उसके बाद अतिथियों का स्वागत खुशबू मोदी एवं हिमांशु मोदी ने अंगवस्त्र भेट कर किया।

बता दें कि श्री गुरु नानक देव महाराज का प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज की ओर से संगत द्वारा एक नवंबर से प्रति दिन अल सुबह प्रभातफेरी निकाली जा रही है। जो 15 नवंबर तक जारी रहेगा। यह संगत नगर विभिन्न भागों में पहुंच कर भजन कीर्तन के माध्यम से वाहे गुरु की अरदास कर रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश सभी धर्म संप्रदाय अपने धर्म के संस्थापक गुरु की नेक वाणी को पहुंचा कर समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र बांधना। जिसका दायित्व मुख्य रूप से जसपाल सिंह, जगनैन सिंह निभा रहे हैं।

इस अवसर पर गुरूद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह, जगनैन सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सुनीषा श्रीवास्तव, प्रेमपराया, सुधीर अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, विकास केजरीवाल, रीता केजरीवाल, सुधीर भगत ,मंजू अग्रवाल , राहुल अग्रवाल ,रश्मि बंका आदि उपस्थित रहे।

Comments