महामंडलेश्वर को किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने पर सूर्यकुण्ड जीर्णोद्धार समिति द्वारा बांटी गई मिठाई
गोरखपुर। महामंडलेश्वर करने की कनकेश्वरी नंदगिरी को प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने पर सूरजकुंड जीर्णोद्धार समिति के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने सूरजकुंड धाम सरोवर पर लोगों में मिठाइयां बांटी।
जीर्णोद्धार समिति के उपाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए बड़े उल्लास का दिन है। योगी सरकार का जितना भी तारीफ किया जाए वह कम होगा। योगी सरकार हर समाज के लिए प्रतिबद्ध है। समिति की ओर से हम उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हैं।
इस दौरान अमरदीप गुप्ता, शीतल मिश्र, समरेंद्र कुमार सिंह, सिद्धि गुप्ता, राकेश सिंह, प्रतीक सिंह, दिव्य प्रताप सिंह (गोलू), श्रवण पटेल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments