नृत्य-संगीत के बीच मना हनुमत संगीत आश्रम का स्थापना दिवस


गोरखपुर। हनुमत संगीत आश्रम एवं सेवा संस्थान ने अपना स्थापना दिवस समारोह शनिवार को गोरखनाथ स्थिति एक सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर संस्था के कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्य, लोक गीत के अलावा पाश्चात्य एवं भारतीय गीतों पर नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उपनिदेशक डॉ मनोज गौतम तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित विजय वर्मा, अभयनंदन त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा दीप जलाकर किया। अतिथियों का एवं संस्थान का परिचय प्रबंधक व सचिव धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसमें रिद्धिमा दिव्यांशी सामाक्षी, तृषा, शाम्भवी ने भावपूर्ण नृत्य किया। शिवानी, स्वकीर्ति ने लागा चुनरी में दाग गीत प्रस्तुत की। 

इसी क्रम में मां मेरी मां गीत पर सामाक्षी, तृषा, दिव्यांशी, रिद्धिमा, सौम्या, विभा शुक्ला, श्रील ने नृत्य किया। ओम सिंह, दिव्यांशु व प्रसूची ने भजन सूरज की गर्मी से प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया। अब बारी थी पाश्चात्य जूनियर वर्ग के नृत्य की जिसे मान्या, भोनी, अनाया, मनस्वी, सर्वज्ञा, प्रसूची ने प्रस्तुत किया। वहीं *छाप तिलक* सूफी गीत निशांत शुक्ला ने गाया। उनका साथ दिया नेहा, शिवानी, सागर , नितिन । सीनियर वर्ग वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति में श्रील विभा, सौम्या, रिद्धिमा, सामाक्षी ने प्रस्तुति दी । वहीं अभिषेक पांडे बिट्टू ने बिरहा प्रस्तुत किया। मान्या ने अपने राजस्थानी लोक नृत्य से सभी को राजस्थान का दर्शन कराया। सूफी गीत *दमा दम मस्त कलंदर* विभा,सिद्धि की युगल जोड़ी ने प्रस्तुत की और माहौल को खुशनुमा बना दिया ।कोरस में शिवानी स्वकीर्ति, नेहा, सागर नितिन, करिश्मा व सौम्या ने किया। इसी क्रम में भाव नृत्य कत्थक की उत्कृष्ट प्रस्तुति अचिंत्य त्रिपाठी ने किया ।संचालन कर रही रीता देवी श्रीवास्तव ने मंच पर कजरी गाने वालों की टीम को आमंत्रित किया जिसमें स्वाति, नेहा, सौम्या, करिश्मा व स्वकीर्ति ने गीत को गाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अगली प्रस्तुति विभा की थी जिन्होंने लोकगीत सुन बलम मोरे गाया तो सभागार तालियों से गूंज उठा ।अब बारी थी अभिषेक बिट्टू की जिसने अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोग गायन सुनकर झूमने पर विवश हो गए।सांस्कृतिक समारोह की अंतिम प्रस्तुति से पूर्व सुरभि खरे ने एकल नृत्य करके सभी की वाहवाही बटोरी, अंतिम प्रस्तुति के रूप में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग का गायन बहुत ही भावपूर्ण तरीके से गाया, जिसे हर किसी ने खूब सराहा। गायन में स्वाति ,नेहा ,सौम्या, करिश्मा ,स्वकीर्ति ने प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों से पूर्व मुख्य अतिथि राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उपनिदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बाबा गोरक्षनाथ की पवित्र भूमि पर आसीम प्रतिभाएं हैं , इन प्रतिभाओं को अगर ऐसे ही मंच मिलता रहा तो निश्चित ही वह अपने माता पिता, गुरु के अलावा अपने जिले का भी नाम समूचे देश में रोशन करेंगे, अगर अवसर लगा तो विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में इन बच्चों को अवश्य अवसर प्रदान करूंगा । 

विशिष्ट अतिथि के रुप में लखनऊ से चलकर आए बृजेश वर्मा ने कहा कि संस्था से लंबे समय से जुड़ाव रहा है जिस समर्पण व भाव से बच्चे व उनके अभिभावक जुड़े हैं वह देखते ही बनता है इन बच्चों का भविष्य उज्जवल है। इसी क्रम में अभिनंदन त्रिपाठी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।

परंपरा के अनुसार संस्था की ओर से दो कलर साधकों का मरणोपरांत उनके परिवार को सम्मानित किया गया। जिसमें गायन विधा से जुड़े स्वर्गीय श्री प्रकाश पांडे के परिजनों को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ रणजीत सिंह प्यासा के दोषियों के के सिंह एवं धर्मेंद्र श्रीवास्तव को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से हरी प्रसाद सिंह, कमलेंद्र सिंह, के पी सिंह एवं राधेश्याम यादव थे । 

संस्था के पुरातन छात्र जो की देश के विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं वह भी समारोह में उपस्थित हुए और दीक्षांत कार्यक्रम के तहत उन्हें भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में लखनऊ से नम्रता श्रीवास्तव एवं मंजुला जायसवाल नई दिल्ली से खुशबू सिंह एवं गोरखपुर से अनुपम मुखर्जी सोनी श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव एवं अमिता हैं।

 इसी क्रम में शहर के 85 वर्षीय बैंजो वादक जगन्नाथ प्रसाद गुप्त को संस्था की ओर से वयोवृद्ध कलाकार के रूप में अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर दिवाकर मिश्र, संजीव कुमार गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, स्मिता, पूजा मिश्रा ,नीलिमा श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, अंजू सिंह, सीमा श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, अमरेंद्र खरे, बबीता वर्मा ,महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अर्चना खरे , भूपेंद्र सिंह,दुर्गेश कुमार, जेपी सिंह, विभा श्रीवास्तव,वंदना मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Comments