देशभक्ति गीतों की 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

 

गोरखपुर। देश की आज़ादी में भोजपुरी गीतों की बड़ी भूमिका रही है। महेंद्र मिश्र, रघुवीर नारायण के भोजपुरी देश भक्ति गीत आज भी प्रासंगिक है। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से लोकगायक राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में भोजपुरी देश भक्ति गीतों की 10 दिवसीय  कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ मनोज गौतम, उप निदेशक,बौद्ध संग्रहालय ने ये बातें कही।  विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश ने कहा कि भोजपुरी में अश्लीलता के विरुद्ध यह कार्यशाला निश्चित ही नए पीढ़ियों को भोजपुरी के परंपरागत गीतों से जोड़ेगा। विशिष्ट अतिथि कनक हरि अग्रवाल ने इस कार्यशाला को गोरखपुर में आयोजित करने हेतु संस्कृति विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला के प्रथम दिन रघुवीर नारायण की सुप्रसिद्ध रचना "सुन्दर सुभूमि भइया भारत के देशवा से .......को प्रतिभागियों ने बहुत ही मनोयोग से सीखा। 21 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यशाला में आज 18 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर अंजना लाल, दृष्टि श्रीवास्तव, मुस्कान,अर्पिता, कोमल,अविका,स्वीटी,पवन,बंटी,सीमा राय,सलोनी मिश्रा,सर्वेश,शुभम,नीरज सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर 10 वर्षीय संस्कार श्रीवास्तव ने कई भाषाओं में गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिय

Comments