10 दिवसीय देश भक्ति गीत कार्यशाला का समापन

 सुराज धुन गाव ए जेलजाता....... 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग द्वारा शारदा संगीतालय के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित दस दिवसीय देशभक्ति गीत कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि डॉ मनोज गौतम उपनिदेशक ने कार्यशाला निर्देशक राकेश श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से देश के लिए जो वीर जवानों ने अपनी जान कुर्बान की है। उन्हें इन गीतों के माध्यम से हम याद कर रहे हैं। नई पीढ़ियों के लिए यह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। 24 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। सिखाएं हुए गीतों की प्रस्तुति की सर्वप्रथम अविका श्रीवास्तव, पवन पंछी, निशा पांडेय, उषा श्रीवास्तव, अंजना लाल, स्वीटी सिंह, सलोनी मिश्रा, सीमा राय, सारिका राय सर्वेश कुमार, मुस्कान गुप्ता, कनिष्का अग्रवाल, शीतल साहनी, शुभम, अर्पिता सिंह ने सर्वप्रथम सुंदर सुभूमि भइया भारत के देशवा से...... ततपश्चात इन्ही स्वरों में सुराज धुन गाव ए जेलजाता ...सुराजी गीत की प्रस्तुति की। सोहर धुन पर प्रस्तुत मिलजुल चरखा चलावहु,..की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक रही। वाद्य यंत्रों पर बंटी बाबा, अहमद अली ने संगत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय एवं धन्यवाद कनक हरि अग्रवाल ने किय।

Comments