18 को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में राष्ट्र वंदन, वन्देमातरम गायन में शामिल होने 51 हजार लोग



स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर आयोजित भव्य भारत माता की आरती व सामूहिक वन्देमातरम का गायन

गोरखपुर। देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के साथ मिलकर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का प्रारंभ रानी लक्ष्मी बाई के जन्मोत्सव 19 नवम्बर को हुआ, जिसका समापन पं0 रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस 19 दिसम्बर को होगा। इसी क्रम में बलिदान दिवस के एक दिन पूर्व भव्य भारत माता की आरती व सामूहिक वन्देमातरम गायन का आयोजन दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में होना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा सामूहिक वन्देमातरम गायन समिति,गोरखपुर द्वारा तैयार कर ली गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वसामाज विशेष कर के छात्र व युवा वर्ग के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना, देश के प्रति प्रेम व समर्पण भावना तथा स्वाधीनता संग्राम सैनानियों के जीवन से परिचित करवाना है।

18 दिसम्बर को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण होने वाले भारत माता की आरती व सामूहिक वन्देमातरम गायन में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। जिसमे विभिन्न महानगर के विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्था के छात्र-अध्यापक, विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगो केसाथ ही आम जनमानस को भी आमंत्रित किया गया है।

18 दिसम्बर की सुबह सभी नगरों व स्कूलो से प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, सभी यात्राए महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एकत्रित होगी, जहा वक्ताओं द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव विषय पर उद्बोधन होगा, तत्पश्चात सामूहिक वन्देमातरम गायन व भारत माता की आरती की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक वन्देमातरम गायन समिति का गठन किया गया है। जिसके संयोजक मंकेश्वर पाण्डेय है साथ ही प्रो0 शिव शरण दास, उद्योगपति विष्णु अजीत सरिया, ओम जालान, प्रदीप शुक्ला, संजय जयसवाल, डॉ0 शरद मणि, डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, रामनाथ गुप्त, प्रदीप राव, डॉ0 अरुण कुमार सिंह, हरेकृष्ण सिंह आदि अनेक सामाजिक व प्रबुद्धजन को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

जानकारी देते हुए मंकेश्वर नाथ पाण्डेय एवं प्रो0 शिवशरण दास ने दिया। जबकि संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, प्रान्त प्रचार प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, पुनीत पाण्डेय, नीतीश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments