16 जिलों से 750 से अधिक प्रतिनिधि बनेंगे अधिवेशन का हिस्सा
गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त का 61वाँ प्रान्त अधिवेशन 17,18 और 19 दिसंबर को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर महानगर में आयोजित हो रहा हैं। इस अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र तोमर , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) नई दिल्ली के महानिदेशक डॉo संजय द्विवेदी और भारतीय महिला पहलवान बबिता फोगाट रहेंगी। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के सभी 16 जिलों से 750 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रान्त अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक प्रान्त की संस्कृति, शिक्षा, सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन करेंगे प्रान्त अधिवेशन में राष्ट्रीयता का भाव देखने को मिलेगा अधिवेशन में दिव्य और भव्य लघु पूर्वांचल का दर्शन होगा। उन्होंने बताया कि प्रांत के अंतर्गत आने वाले जननायक चंद्रशेखर बलिया विश्वविद्यालय,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित प्रान्त के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ तकनीकी, प्रबंधन, पॉलीटेक्निक, आईटीआई व अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी इस अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे।
गोरक्ष प्रान्त के 61वें प्रांतीय अधिवेशन के शोभायात्रा में गोरक्ष प्रान्त के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों में *अलग भाषा अलग देश* के समागम से भारत की एकता और आखँडता का दिव्य स्वरूप देखने को मिलेगा।
प्रान्त अधिवेशन के अंतर्गत आयोजित खुला अधिवेशन में मुख्य चार विषयों अभाविप का सेवा कार्य, विकास के पथ पर अग्रसर पूर्वांचल, चौरी-चौरा क्रांति, महिला स्वावलंबन तथा पर्यटन के क्षेत्र में उभरता पूर्वांचल पर प्रतिनिधि भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
अधिवेशन में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव आधारित एक प्रदर्शनी लगायी जायेगी जिसमें विद्यार्थियों को आजादी के नायकों द्वारा देश के लिए किये गए कृतित्वों से परिचित कराया जायेगा तथा प्रदर्शनी में एबीवीपी के पूरे वर्ष के क्रियाकलापो को भी प्रदर्शित किया जायेगा। गोरक्ष प्रान्त के 61 वे प्रांत अधिवेशन में प्रधानमंत्री के वोकल फ़ॉर लोकल के नारे को साकार करने के लिए गोरखपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट टेराकोटा की प्रदर्शनी के साथ ही मुबारकपुर की साड़ी का भी स्टॉल लगाया जाएगा।
अधिवेशन में 4 प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा जोकि प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, प्रदेश का शैक्षिक परिदृश्य, पूर्वांचल में स्वरोजगार के अवसर और पूर्वांचल में युवाओं हेतू खेल के अवसर हैं, अधिवेशन में प्रतिनिधि इन चारों प्रस्तावों पर चर्चा में भाग लेंगे।
प्रेस वार्ता में 61वें प्रान्त अधिवेशन का लोगो एवं पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से एबीवीपी की अखिल भारतीय सह छात्रा कार्य प्रमुख प्रोo उमा श्रीवास्तव,गोरक्ष प्रान्त मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,प्रान्त कार्यालय मंत्री आदित्य, व्यवस्था समिति प्रमुख डॉo योगेश्वर नाथ पांडेय, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख शक्ति सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments