धर्म के लिए शास्त्रों और पुराणों की बातों को दैनिक जीवन में उतारना जरूरी


गोरखपुर। चिकित्सकों की धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम आयोजित हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र अग्रवाल, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत गो सेवा प्रमुख अखिलेश, विशिष्ट अतिथि डॉ बी बी त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा राम दरबार के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। 

तत्पश्चात राम दरबार के समूह अपने समर्पण को अर्पित किया। उपस्थित जन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब धर्म बचा रहेगा तभी हम बचे रहेंगे। अतः धर्म को बचाए रखने के लिए हम सबको अपने शास्त्रों और पुराणों में लिखी बातों को अपने दैनिक जीवन में उतारना होगा। हमें गौ रक्षा आरोग्य कौशल प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद काम कर रही हैं क्योंकि जब तक समस्त हिंदू समाज गठित और शक्तिशाली रहेगा तभी वह शक्तियों से मुकाबला कर पाएगा। कार्यक्रम में प्रस्तावना कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर आरपी शुक्ला एवं मंच संचालन दुर्गेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गुप्ता प्रांत सुरक्षा प्रमुख मनोज गौड़ विभाग संरक्षक डॉ जेपी जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव वाई सिंह सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Comments