उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के लिए किए गए घोषणा का विधिवत शासनादेश हुआ जारी

सीएम योगी को प्रधान संगठन ने जताया आभार

गोरखपुर। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन ने कल लखनऊ में प्रधानों के सम्मेलन में किए गए योगी सरकार द्वारा घोषणाओ का आज विधिवत शासनादेश जारी हो गया। 

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि सत्य पाल सिंह एवं जिला प्रभारी हृदय शंकर सिंह ने आज एक संयुक्त बयान मे एक स्वर से किये गये घोषणाओ एवं शासनादेश का स्वागत किया है और यह बताया है कि आज प्रधानो के मांगों के लिए प्रधान संगठन के 20 वर्षों के संघर्ष के बाद यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा पंचायतों में आ रही दिक्कतो को ध्यान में रखते हुए प्रधानों के अधिकारो एवं सम्मान में वृद्धि करके प्रधानो एवं पंचायत प्रतिनिधियो का दिल एवं विश्वास जितने का काम किया है। जब भी पंचायतो एवं पंचायतों के अधिकारो को मजबूत करने की मांग उठी है तो उसे भाजपा सरकार ने ही पुरा किया है।चाहे कल्याण सिंह जी की सरकार मे 23 विभागों को ग्राम पंचायतो के नियंत्रण मे करने का शासनादेश रहा हो। या राजनाथ सिंह जी की सरकार मे थानो एवं अधिकारियों द्वारा ससम्मान समस्याओं को प्राथमिकता पर निराकरण करने का आदेश रहा हो या आज माननीय योगी सरकार मे उम्मीद से भी अधिक मानदेय,सम्मान एवं अधिकारो मे वृद्धि का शासनादेश रहा हो। आज के ठीक 20 वर्ष पहले कल्याण सरकार एवं राजनाथ सिंह सरकार में प्रधानों के हित एवं पंचायतों को मजबूत करने का पहल करते हुए ठोस कदम उठाए गए थे। लेकिन सरकार बदलते ही वह ठंडे बस्ते में पड़ गया था। आज तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनी है जो प्रधानों के हित में एवं पंचायतों के हित में लगभग आधा दर्जन घोषणाएं की गई जिसका आज विधिवत शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।इसलिए प्रधानों ने एक स्वर से कहा है कि योगी सरकार अगर पंचायतों को मजबूत करने के लिए प्रधानों के अधिकारो एवं सम्मान में वृद्धि की है तो निश्चित ही इसका लाभ भाजपा सरकार को मिलेगा। हम सरकार को भी आश्वस्त करते हैं कि हम सभी प्रधानों को एकजुट करके प्रधानों के हित में और ग्राम पंचायतों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सरकार योगी सरकार के साथ हम लोग रहेंगे और पुनःहम लोग योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने का काम करेंगे।

हम प्रधानों का कोई जाति और कोई पार्टी नहीं होती है जो सरकार प्रधान हित में काम करेगी हम सभी प्रधान उसके साथ रहेंगे। योगी सरकार ने जो कहा उसको पूरा किया। कल काम बोला और आज 24 घंटे के अन्दर ही दिखने भी लगा। अब उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी। गांव से लेकर प्रदेश तक और प्रदेश से लेकर देश तक चतुर्मुखी विकास में हम यशस्वी मुख्यमंत्री योगी सरकार के मंशानुसार गांवो का कायाकल्प करेंगे, गावों को माडल गांव बनायेंगे। गावों के चतुर्मुखी विकास करने का काम करेंगे। योगी सरकार ने अपना वादा पुरा किया अब हम ग्राम प्रधानो की भी जिम्मेदारी बनती है कि योगी सरकार को पुनः सत्ता मे लाये। ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा गाव से लेकर प्रदेश तक निर्वाध गति से विकास होता रहे।

Comments