जेसीआई स्वराज ने रेल म्यूजियम में मनाया क्रिसमस

गोरखपुर। बड़े ही उत्साह और हर्ष के साथ जेसीआई स्वराज ने शनिवार को सदस्यों ने बच्चों के साथ क्रिसमस का त्यौहार रेल म्यूजियम में पिकनिक की तरह मनाया गया। गेम का लुफ्त बच्चों और बड़ों सभी ने भी उठाया। बच्चों के गेम में प्रथमेश अग्रवाल और मुनिश्री अग्रवाल विजेता रहे। महिलाओं के गेम में विजेता थी बरखा गोयल और धरा छपरिया। बच्चों और माँ ने भी मिलकर गेम खेला जिसमें विजेता थे। कृपा चौधरी और वंशिका अग्रवाल।

गेम के साथ  सभी सदस्यों ने और उनके बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया ।  जे जेसीआई गोरखपुर स्वराज की अध्यक्षा ने बताया कि हमने  क्रिसमस का त्यौहार मेल जोल का संदेश देने के लिए मनाया।  इस प्रोग्राम में हमारे काफी सदस्य पायल अग्रवाल, निशी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, बरखा गोयल,  तिषला मनजानी, नेहा जयसवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Comments