पीएम मोदी कल विश्व को समर्पित करेंगे विश्वनाथ धाम

 


काम पूरा होते ही फूलों से महकने लगा काशीपुराधिपति का धाम।

घाट से लेकर शहर तक धाम के उत्सव में धार्मिक माहौल में डूबी काशी।

बनारस में सीएम योगी और नड्डा: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों का लिया जायजा, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सोमवार को होने वाले काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए वीवीआईपी लोगों का आगमन जारी है। सीएम योगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को वाराणसी पहुंच गए। यहां उन्होंने लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। 


वाराणसी। सोमवार को होने वाले बाबा का विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर रव‍िवार को द‍िनभर तैयार‍ियां चलती रहीं। तैयार‍ियों के बीच प्रशासन‍िक अमला वीवीआइपी मूवमेंट का र‍िहर्सल भी करता रहा। लोकार्पण को बाबा विश्वनाथ धाम पर सम्पूर्ण विश्व की निगाहें बनी है। कार्यक्रम को लेकर जहां पूरा प्रशासन‍िक अमला द‍िन रात एक क‍िए हुए है वहीं आम लोगों में भी कार्यक्रम को लेकर खासा उत्‍साह है। इस बीच भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ काशी पहुंच गए।

लोकापर्ण के ल‍िए विश्वनाथ धाम लाया गया नद‍ियों का जल

कार्यक्रम में वीवीआइपी के आगमन को देखते हुए एसपीजी ने सोमवार को विश्वनाथ धाम को अपने कब्‍जे में ले ल‍िया। धाम में आने-जाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बीच लोकापर्ण कार्यक्रम में ल‍िए विविन्न नदियों का जल कलश में धाम आ चुका है जिससे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बाबा का अभिषेक करेंगे।

मन मोह रहा सजावट

कार्यक्रम के ल‍िए घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ धाम तक गमले में फूल रखे गए हैं। पूरे धाम पर‍िसर को सजाया गया है। यही नहीं शहर के अध‍िकांश ह‍िस्‍से को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम स्‍थल पर तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भारत माता की प्रतिमा आकर्षण का केंद बना हुआ है। अन्य मूर्तियां भी धाम में दिखने लगी हैं।

विश्वनाथ धाम को फूलों से सजाया गया

विश्वनाथ धाम को कई टन फूलों की लड़ियों से सजाया गया है लेक‍िन शरारती बन्दर सजावट में बाधा भी डाल रहे हैं। बंदर के उत्‍पात से फूल नष्ट हो रहे है। प्रशासन ने बन्दरों से बचने के लिए कुछ कर्मचारियों को लगाया है। लोकार्पण कार्यक्रम के ल‍िए आमंत्र‍ित क‍िए गए अध‍िकांश मंत्री,नेता और संत देर शाम तक काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुचते रहे।


मुख्यमंत्री यागी आद‍ित्‍यनाथ ने किया बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का मंत्र उच्चारण के साथ कपूर की आरती कर दर्शन पूजन किया। महंत गोलू योगेश्वर ने बताया कि योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्हें भैरव अष्टक मंत्र से विधि विधान से पूजन कराया गया। तेल, धूप, माला अर्पित कर उन्हें पुजारी नवीन गिरी ने रुद्राक्ष की माला अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुचे बाबा दरबार पहुंचे। देर शाम तक धाम में वीवीआइपी का आना जारी रहा।

- 250 नौकाओं को उत्सव के लिए सजाया गया।

- 200 कमरे संत महात्माओं के लिए आरक्षित।

- 51000 दीपक रविदास घाट पर जलाए जाएंगे। 

- 40 शिक्षिकाएं रविदास घाट पर सजाएँगी रंगोली।

- 12 मुख्यमंत्री निहारेंगे प्रधानमंत्री के साथ शुभ दीपावली।

- 10 मिनट तक कैलाश खेर की धुन पर लेजर शो।

- 60 मिनट तक गंगा पार रेती पर होगी भव्य आतिशबाजी।

- 9 लाख दीप चलेंगे राजघाट से रविदास घाट तक।

Comments