एक नई आशा की ओर से महिला बंदियों में बांटे गए ऊनी शॉल व कंबल


मंडल कारागार में एक नई आशा द्वारा महिला बंदियों को ऊनी शॉल का वितरण किया गया 

गोरखपुर। एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में मंडल कारागार में महिला बंदियों के बीच ऊनी शॉल और कंबल का वितरण किया गया। डा हेमलता रविकुमार (धर्मपत्नी श्री रवि कुमार एन जी, आयुक्त गोरखपुर) के द्वारा 125 महिला बंदियों के बीच ऊनी शॉल और कंबल का वितरण वितरण किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा हेमलता रविकुमार ने "एक नई आशा" के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि समाज में निराश्रितो की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ऐसे कार्यों में हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए। जिससे समाज में एक अच्छा संदेश दिया जाना चाहिए।

अध्यक्षा सीमा छपरिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं कनक हरि अग्रवाल ने श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधीक्षक मंडल कारागार ओ. पी. कटियार, जेलर पी एस शुक्ल, जिला अपराध निरोधक कमेटी के डा. हरी शंकर श्रीवास्तव, सीमा छापड़िया, आशीष छापड़िया, कनक हरी अग्रवाल, गौरव लिलारिया, डा. निशी अग्रवाल व रुचि अग्रवाल आदि लोग मौजूद रही।

Comments