आजादी के अमृत महोत्सव में निकली भारत माता की यात्रा


गोरखपुर। आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम के क्रम में बुधवार को अमृत महोत्सव यात्रा तुर्कमानपुर स्थित प्रेमचंद नगर से सरस्वती शिशु मंदिर निकाली गई। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता की आरती के साथ हुआ।

कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर हांसूपुर, अमरूत मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रेमचंद पार्क, नांगलिया हॉस्पिटल, टैक्सी स्टैंड होते हुए पुन: शिशु मंदिर पहुंच कर संपन्न हुुई।

 कार्यक्रम में भारत माता, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और रानी लक्ष्मीबाई की जीवंत झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों सहित आम जनता ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान हर चौराहे पर भारत माता की जय -वंदे मातरम, शहीदों की जय कारा लगाया गया।

कहीं-कहीं पर भारत माता को दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। नांगलिया हॉस्पिटल के सामने डॉ महेंद्र अग्रवाल जी ,हॉस्पिटल परिवार के साथ यात्रा का स्वागत किया और जलपान कराया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन विभाग कारवाह आत्मा जी, आजादी के अमृत उत्सव समिति के जिला संयोजक(डा) उदय वीर सिंह जी व प्रचारक आशुतोष जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन और उद्बोधन प्रेमचंद नगर के संयोजक स्वामी डॉ विनय जी ने किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार दुबे ,श्री अनिल मिश्रा ,श्री बृजराज दुबे ,नगर संघचालक श्रीमान शिव शंकर जी, शैलेंद्र जी ,जयप्रकाश जी, चन्द्र प्रकाश मणि त्रिपाठी जी, राज कुमार जी, राम प्रकाश तिवारी, दयाशंकर पांडेय, उमासरण मिश्रा, मार्कण्डेय तिवारी, प्रकृति सिंह, अनीता यादव, शरिता शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comments