सरयू रत्न से सम्मानित होंगे राकेश श्रीवास्तव



पूर्वांचल के ख्यातिलब्ध लोक गायक राकेश श्रीवास्तव को 19 दिसम्बर को बड़हलगंज में आयोजित हो रहे  सरयू महोत्सव 2021 में "सरयू रत्न" से सम्मानित किया जाएगा। राकेश श्रीवास्तव को यह सम्मान लोक संस्कृति, परम्परा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दिया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि विगत वर्षों से श्री श्रीवास्तव भोजपुरी में अश्लीलता के विरुद्ध एक अभियान के अंतर्गत पारम्परिक लोक गीतों को सहेजने में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे है। सम्मानित किए जाने हेतु पूर्व राज्य मंत्री श्री राजेश त्रिपाठी ने इन्हें दूरभाष पर जानकारी दे आमंत्रित किया है।

Comments