'भाई' ने किया अंतरराष्ट्रीय महासचिव का सम्मान

भोजपुरिया माटी की बही बयार

गीत-संगीत में दिखी अनुपम प्रस्तुति

 भोजपुरिया भोज लिट्टी चोखा का लिया आनंद  

गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव अविनाश त्रिपाठी का बुधवार को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर स्वागत-सम्मान किया गया। अमेरिका से आए त्रिपाठी सम्मान से अभिभूत दिखे।रेलवे मेडिकल कॉलोनी में आयोजित समारोह में भाई के महासचिव ने कहा कि घर में मिला सम्मान सबसे बड़ा व प्रेरणादायी है। घर की माटी की खुशबू भोजपुरी को यहां के लोगों के स्नेह की बदौलत विदेशों में भी पहुंचाने की कोशिश में लगा हूं, इसलिए भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के माध्यम से इसे विस्तृत रूप दिया जा रहा है। मुझे खुशी है कि "भाई"  गोरखपुर के प्रबुद्ध लोगो को जोड़कर भोजपुरी के संरक्षण का कार्य कर रहा है।
व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्षदंत जैन ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। युवा अविनाश ने भोजपुरी को बढ़ाने का बीड़ा देश के साथ विदेशों में भी उठाया है, वह आज परिलक्षित होता दिख रहा है।
भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि भोजपुरी लोक संस्कृति काफी समृद्ध है । भाई इन्हीं संस्कृति एवं संस्कारों से वर्तमान व भावी  पीढ़ी को अवगत करा रहा है। इस दौरान सदस्य रिंकी का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया।
राकेश श्रीवास्तव, अंजना, प्रियंवदा तिवारी ने गीत प्रस्तुत किए।
इसके पहले भाई के संरक्षक सुभाष दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।
इस दौरान अमेरिका से आईं पल्लवी त्रिपाठी, सत्यवर्त लाल श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, कनकहरि अग्रवाल, राकेश मोहन, काशी नरेश चौबे, सुशील श्रीवास्तव, आत्रेय शुक्ल,नवीन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सौरभ दीक्षित,बृजेश त्रिपाठी,अंजना लाल, विजय शंकर समेत अनेक लोग मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन काशी नरेश चौबे ने किया।

Comments