"स्वर सागर" संस्था ने सीडीएस विपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


गोरखपुर। स्वर सागर संस्था ने इस शौर्य और साहसी सीडीएस विपिन रावत और अन्य सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत तेरह सैन्य अफसरों कर्मियों का निधन राष्ट्र के लिए बड़ा आघात है। देश का प्रत्येक व्यक्ति शोकाकुल है। 

संस्था अध्यक्ष सुनीषा श्रीवास्तव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी निर्भिकता और असाधारण उपलब्धियां सेना के प्रति देश के भरोसे का आधार रही है उनके अतुलनीय योगदान और शौर्य देशवासी कभी भूल नहीं पायेंगे।

सभा में पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय, जसपाल सिंह, विजय श्रीवास्तव, विजय खेमका, दुर्गेश बजाज, अमिता गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, दुर्गेश त्रिपाठी, मनीष झुनझुनवाला, श्वेता श्रीवास्तव, चन्द्र मान यादव, निधि श्रीवास्तव, सुनिधि, किशोरी, जया रावत, रुपरानी, मनीष सिंह, अर्चना,  अमृता, गायत्री आनंद, प्रवीण श्रीवास्तव, मुकेश दुआ, हेमा जायसवाल, सबिया सब्जपोश, चेतना पाण्डेय, धीरज, धीरज सिंह, अनूप पाण्डे, नीरज वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, मुकेश दुआ रागिनी, नेहामणि, ज्योति गुलाटी, समीर जायसवाल समेत अन्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Comments