10 हजार श्रद्धालुओं ने चखा खिचड़ी का प्रसाद


"प्रयास एक परिवर्तन का" परिवारने किया भंडारे का आयोजन

 


गोरखपुर। संस्था प्रयास एक परिवर्तन का के तत्वावधान में शुक्रवार को खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया। मकर संक्रांति पर्व पर तरंग क्रासिंग स्थित तिलक मैरिज हॉल में भंडारे का आयोजन हुआ। 

संस्थापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्री गोरक्षनाथ मंदिर में दूर दराज से आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। "प्रयास एक परिवर्तन का" की ओर से की जाने वाली यह सहभोज कार्यक्रम विगत कई वर्षों से की जा रही है। इस संस्था द्वारा किये जा रहे मासिक सेवाओं के साथ-साथ वर्ष में 3 बार भंडारे व सहभोज का आयोजन किया जाता है। भंडारे की शुरुआत शुक्रवार की अल सुबह 4:00 बजे चाय वितरण के साथ किया गया। इसके बाद प्रातः से ही खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। सुबह से शुरू हुई बाटने का सिलसिला जो देर शाम तक चला। इस दौरान करीब 10 हजार से अधिक लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही अपराह्न में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया। जिसमें अनेक संस्थाओं व सम्प्रदाय से जुड़े 150 से ज्यादा लोगों की सहभागिता रही। प्रसाद वितरण के साथ ही सभी ने प्रसाद को ग्रहण किया। 

सहभोज में प्रफुल्ल नागरकर, मो0 राशिद, रफी भाई, गुड्डू भाई, इरशाद, के साथ साथ अजय,श्रवण, विशाल अंतिम,अमित व भोजन बनाने में बजरंगी, गोलू, सोनू, राकेश आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में सुरेन्द्र नाथ यादव, अजय कुमार, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्पदंत जैन, डॉ कलीम कैसर, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिन्हा, प्रदीप शुक्ला, राजेश गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, डॉ रतन पाल सिंह, अवध गुप्ता, दिव्येन्दु नाथ एडवोकेट, कीर्ति रमन दास, नुसरत अतीक, मंकेश्वर पांडेय, डॉ हर्ष सिन्हा, सरदार जसपाल सिंह, प्रेम लता रस बिंदु, इं नीरज गौतम, इं अरुण प्रकाश मल्ल, डॉ राजेश चन्द्र गुप्ता, रवि मिश्रा, चित्रगुप्त मंदिर सभा के अध्यक्ष सत्य वत्र लाल श्रीवास्तव, यस ए रहमान, अंचित्य लाहिड़ी, डॉ संजय श्रीवास्तव, सुधा मोदी, दुर्गेश त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, रीना जायसवाल, सुभाष दुबे, डॉ शोभित, अमित, शालिनी, जीतेन्द्र देव, उमेश श्रीवास्तव, विवेक अस्थाना, भानु प्रकाश मिश्रा, हयात चौधरी, प्रशांत पटेल, शमशाद आलम एडवोकेट, पूर्व महापौर डॉ सत्या पाण्डेय, कवित्री चेतना पांडेय, स्वामी विनय, विजय कुमार श्रीवास्तव, इं मिन्नतुल्लाह, अरसद जमाल समानी, विजय खेमका, अनुराग सुमन, दीप्ति अनुराग, सुनिशा, आशीष रूँगटा, राकेश श्रीवास्तव, अमर नाथ जायसवाल, राजेश मोहन सरकार, विक्रम सरकार, दीपक आत्रे, असीम रउफ, अब्दुल्लाह जी, प्रखर अग्रवाल, शिवेंद्र पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, मुकुल श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ दुबे, विश्वेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आलोक चौरसिया, सौरभ पांडेय, एहसान अहमद, शरद खंडेलवाल, गुरु प्रसाद, यूसुफ, अजय मल्ल, नवीन, विवेक, रितेश, रूपेश, सचिन त्रिपाठी, निर्माण रॉय, आशीष नंदन सिंह, नवनीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments