गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज के सदस्य ने अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करते हुए, समाज के प्रति जागृत है। बुधवार को कैंप के माध्यम से संस्था ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीका करण करवाया। इस कैंप में करीब 110 बच्चों का हमारे संस्था के बच्चों के अलावा जो भी बच्चे टीकाकरण करवाना चाहते थे हमने उन्हें निशुल्क टीकाकरण करवाया। हमने उन्हें कोविड-19 से किस तरह से अपने आप का बचाव करना है यह भी जागरूक किया। टीकाकरण के साथ-साथ हमने मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया। हमारे सचिव पायल और अध्यक्ष निशा गोयल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करके हमें ना सिर्फ बल्कि दूसरे भी समाज के प्रति जागरूक होते हैं। इस कार्यक्रम में कीर्ति बंका, निधि अग्रवाल, कृतार्थ गोयल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments