नि:शुल्क कोविड रोधी टीकाकरण शिविर में 150 से ज्यादा बच्चों को लगी पहली डोज
प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। घनश्याम पांडेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 के फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं तथा दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वह बीमार ना हो। सुमन गुप्ता कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं खासतौर पर इमारत के भीतर या जब जब कोई शारीरिक दूरी बनाना संभव ना हो तो मास्क की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो। इस अवसर पर नावल्स विद्यालय निदेशक श्री प्रांजल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्री घनश्याम पांडेय, युवाइण्डिया अध्यक्ष व जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रत्नेश कुमार तिवारी, आरएसी गोरखपुर युवा अध्यक्ष सुमन गुप्ता, सचिव साधना भारती, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शिरकत की।
Comments