कोविड रोधी शिविर में 150 से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण


नि:शुल्क कोविड रोधी टीकाकरण शिविर में 150 से ज्यादा बच्चों को लगी पहली डोज


गोरखपुर। नवल्स एजुकेशनल सोसाइटी, यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवाइण्डिया), रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए फुलवरिया स्थित नावल्स नेशनल एकेडमी के अंदर विशाल निशुल्क कोविड रोधी टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्यकर्मी चंदा द्विवेदी, सरिता सिंह, बिंदु यादव, प्रेमसिला मौर्या, के एन मिश्रा ने विद्यार्थियों का टीकाकरण व रजिस्ट्रेशन किया। विद्यालय के सफाई कर्मियों को कम्बल भेंट किया गया।

वैक्सीनेशन कैम्प में करीब 150 से ज्यादा बच्चों के पहली डोज वैक्सीन लगाई गई। कैम्प के इंचार्ज पियूष दुबे ने बताया कि स्कूल के बच्चों में ऐसी लगन पहली बार देखने को मिली है। कार्यक्रम संयोजक रत्नेश तिवारी ने कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। उसी बीच ओमीक्रोन का खतरा भी अब देश और विदेश में बढ़ चुका है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। 

प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। घनश्याम पांडेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 के फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं तथा दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वह बीमार ना हो। सुमन गुप्ता कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं खासतौर पर इमारत के भीतर या जब जब कोई शारीरिक दूरी बनाना संभव ना हो तो मास्क की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो। इस अवसर पर नावल्स विद्यालय निदेशक श्री प्रांजल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्री घनश्याम पांडेय, युवाइण्डिया अध्यक्ष व जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रत्नेश कुमार तिवारी, आरएसी गोरखपुर युवा अध्यक्ष सुमन गुप्ता, सचिव साधना भारती, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शिरकत की। 

Comments