एक नई आशा ने गोरखपुर जिला कारागार में बंदियों के लिए लगाया निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर
गोरखपुर । एक नई आशा संस्था ने गोरखपुर जिला कारागार में निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर लगाया, शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डा ट्विंकल केडिया एवं डा अभिलाषा शर्मा ने लगभग 225 मरीजों के दांतो का परीक्षण कर इलाज किया। इसके अलावा मरीजों को निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई।
वही नेत्र रोग विशेषज्ञ डा कीर्ति मित्तल की टीम ने भी लगभग 225 बंदियों की नेत्र जांच की निःशुल्क दवाई के साथ साथ जरूरतमंत मरीजों को चश्मा भी दिया गया।
संस्था की तरफ से प्रत्येक महिला बंदियों को दांतो की सफाई के लिए टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश एवम जिब्भी भी दी गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार ओ पी कटियार जी ने कहा कि एक नई आशा की सेवा भावना का मै कायल हो गया हू, इस संस्था के सदस्यों की जितनी तारीफ की जाए कम है। वही जेलर पी एस शुक्ल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर के आयोजन में अध्यक्ष सीमा छापड़िया सभी डॉक्टर एवं उनकी टीम को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया
धन्यवाद ज्ञापन डॉ निशी अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कनक हरी अग्रवाल, सुमन छापड़िया एवं डा निशी अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments