विधायक विपिन सिंह ने 37 लाख की सड़क और डेफरा में विवाह घर का किया शिलान्यास


गोरखपुर। विकास खण्ड लिपरौली के ग्राम सभा हरैया स्थित गुरौली, हरदिया के पडरेरिया टोला और ऊँचगांव में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने 37 लाख की सड़क और लगभग 13 लाख की लागत से ग्राम सभा डेफरा बनने जा रहे विवाह घर का शिलान्यास किया। 

सभा को सम्बोधित करते विधायक विपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह जो कुछ आपके लिए एक विधायक के तौर पर मैनें किया है यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है। उन्होनें कहा कि इसके पूर्व जो भी लोग मुख्यमंत्री हुए वह कभी जनता के बीच जाना नहीं चाहते थे और यही कारण था कि जनता ने उन्हें उनके उचित स्थान पर भेज दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार पूरे प्रदेश के जिलों में जा कर वहां विकास की योजनाओं से जिलों आच्छादित किया है। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आपको बिजली दे नहीं पाए आज वो मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं। हमारी सरकार ने जो कहा वह हमने किया चाहे वह अयोध्या में राममंदिर हो या वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर या आपके शहर में एम्स, फर्टिलाइजर, चिड़ियाघर सहित अनेक विकास की परियोनाओं को हमारी सरकार ने धरातल पर लाने का कार्य किया है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह 'राही' राजकुमार शाही, मिथिलेश निषाद, शमशाद अहमद, शिवप्रकाश उर्फ बब्लू शाही, वैभव अग्रहरि, भूपेन्द्र सिंह, बृजेश गुप्ता, विकास गिरी, शुभांकर यादव, बब्लू सिंह, प्रदीप शाही आदि उपस्थित रहे।

Comments