योगी सरकार ने किसानों को बिजली के बिल में दी 50% की छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव की घोषणा होने से पहले ही किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. अब उत्तर प्रदेश में किसानों के बिजली के बिल में 50% छूट की घोषणा की गई है. वहीं कुछ दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी ने भी अपने चुनावी वादों में किसानों के लिए सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने का वादा किया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके बताया गया हैLअखनौ कि किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए सीएम ने प्राइवेट नलकूप के लिए बिजली दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50% छूट देने का निर्णय लिया है. अब ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशियन्ट पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी. अनुमान के मुताबिक बिजली बिल में छूट की इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पर लगभग रुपये 1000 करोड़ प्रतिवर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है।

Comments