गोरखपुर 1 जनवरी। गरीबों असहायओ, जरूरतमंदों कि मदद करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है, ऐसा कार्य हर सामाजिक व्यक्ति को करना चाहिए। उक्त उद्बोधन ख्यातिलब्ध समाजसेवी दुर्गा प्रसाद बाबू जी ने व्यक्त व्यक्त व्यक्त किए। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी वर्ष के पहले दिन असहायओ निर्धनों सहयोग ही मानव धर्म है के तहत के क्रम में राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सिविल लाइन स्थित डीपी हाउस परिसर के भंडारे के अंतर्गत लंच पैकेट वितरण का आयोजन किया गया, साथ ही साथ" खाद्य सामग्री इत्यादि व चिन्हित बच्चों में "अध्ययन सामग्री आदि" का वितरण शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान व मांगीरिश वेलफेयर के विशेष सहयोग से संपन्न किया गया।
क्लब के संयोजक ई.अनुभव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानित बाबू अपनी - बहन भाई साक्षी, सौम्या, अंशिका, अनुभव, अभिराज, मंगिरिश भावना के साथ अपने बड़े पापा जी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ( लोकप्रिय समाजसेवी व राजनेता) व प्यारी दादी मा अकलेश के स्मृति में अपने बचत खर्चों से अपनी खुशियों को दिन दुखियो के लोगों के साथ बाटने के क्रम में सर्व प्रथम असहाय निर्धनओं में दैनिक उपयोग की चीज खाद्य पदार्थ इत्यादि के साथ प्रत्येक उपस्थित लोगों में इको फ्रेंडली बैग बैग दिया गया जो पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है ,का वितरण परम पूज्य श्री दुर्गा प्रसाद बाबू जी द्वारा व प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक ओपी श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात तत्पश्चात इसी क्रम में एसपीपीडी स्कूल गोलघर में शिक्षा ग्रहण कर रहे मलिन बस्तियों के बच्चों व निर्धन परिवारों के बच्चो में अध्यन सामग्री ,खाद्य पदार्थ व पानी का बोतल आदि का वितरण किया व बच्चों को हर वर्ष की भाँति इस बार भी जुलाई माह में स्कूल ड्रेस, कॉपी, पेंसिल आदि प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में क्लब के संरक्षक व समाजसेवी दुर्गा प्रसाद बाबू जी , ई. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (प्रिंसिपल सी एंड टी ट्रेनिग स्कूल ,येन ई रेलवे) व डॉ मनोज कुमार(विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेडिका) , ई. रंजीत कुमार व मागिरिश वेलफेयर के मुखिया ई. संजीत श्रीवास्तव ने कहा कि "असहयो की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है " उन्होंने मा अकलेश व डॉ अशोक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ अशोक जैसा व्यक्तित्व विरले ही इस धरती पर आते हैं, वे हर कमजोर की शक्ति थे,जो सिर्फ समाज और समाज के बारे में ही सोचते थे, वे हर धर्म ,हर समाज ,हर वर्ग के आदर्श हैं ,हमे इस पवित्र महान व्यक्तित्व के स्मृति में कई सामाजिक उत्थान के कार्य क्रमो को मूर्त रुप देना है।
इस अवसर पर जरूरतमंदों में लंच पैकेट वितरण की शुरुआत हनुमान मंदिर बेतियाहाता ,काली मंदिर गोलघर,से हुई, उसके बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टाउन हॉल, हट्टी माई के मंदिर तक रास्ते में मिलने वाले रिक्शा चालकों, ठेला चालकों को लंच पैकेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मंजीत कुमार श्रीवास्तव (सप्पू बाबू), डॉ किरन, अर्चना श्रीवास्तव, डॉ विभा श्रीवास्तव,भावना, निवेदिता, अनीता, इं रंजीत कुमार, इं संजीत कुमार, भारत भूषड, डॉ आशीष, विवेक, इं. प्रखर, इं. दिव्यांश, रंजीत, मुकेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Comments