गोरखपुर। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामदत्तपुर स्थित महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज एवं महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में देशभक्ति गीत-संगीत का संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सबसे पहले तिरंगा फहराया गया। इसके बाद देशभक्ति के अति उत्साह और जोश में संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं में एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए सभी गतिविधियों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का आयोजन ज़ूम एप के जरिए भी किया गया जिसमें सभी विद्यार्थीयों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सीमा श्रीवास्तव ने अपने प्रेरक वचनों से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया और सभी छात्र-छात्राओं को अपने मातृभूमि के संविधान का पालन करने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करने के लिए कहा।
स्मारक दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं ने भावपूर्ण गीत संगीत, नृत्य एवं कविताओं को प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने ज्ञात कराते हुए कहा कि हम अपने बहादुर दिलों के स्वतंत्रता संग्राम को कभी नहीं भूलेंगे, मन की आजादी, शब्दों में ताकत, खून में पवित्रता और दिलों में जोश होना चाहिए।
संचालन हरिकेश तिवारी और आभार ज्ञापित प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ने किया।
कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे I
Comments