जेसीआई स्वराज ने अनाथ बच्चों में गरम वस्त्र और खाद्य सामग्री किया वितरित

 जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने अनाथ बच्चों को स्नेह और मौसम अनुरूप वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया नव वर्ष

गोरखपुर। जेसीआई स्वराज द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिवस शनिवार को बांटा गरम वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित किया। पादरी बाजार स्थित सनेहालय़ संस्था में अनाथ बच्चों के साथ मिलकर नव वर्ष की शुरुआत की। यह कार्यक्रम आसरा नाम से पूरे जेसीआई इंडिया ज़ोन तीन परिवार ने मनाया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा बच्चों को मौसम अनुरूप नए वस्त्र, ऊनी मोजे, ऊनी कैप, खाद्य सामग्री जैसे बिस्किट पैकेट , चिप्स , नूडल्स आदि वितरित किए गए। बच्चों के बीच नववर्ष का केक भी काटा गया। उनके जरूरतों का सामान देकर उनके चेहरे पर जो प्रसन्नता देखी उनसे हम सब उल्लास और हर्ष से भर गए। इस उपलक्ष्य पर बच्चों के साथ संस्था के लोगों ने खेल भी खेले और बचों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।

अध्यक्ष जैसी निशा गोयल ने कहा कि साल की इससे अच्छी शुरुआत तो कुछ हो ही नहीं सकती। भगवान से यही कामना करते हैं कि वाह सभी बच्चे हमेशा खुश रहे।

कार्यक्रम में सचिव जैसी पायल अग्रवाल, कार्यक्रम निदेशक पल्लवी परशराम, वर्तिका अग्रवाल बरखा गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments