गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक के पास युवक की बेखौफ बदमाशों ने की थी लाठी डंडे से पिटाई
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक के पास बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर रहे है पिटाई का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए गोरखनाथ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पूरा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों के पुराने विवाद का था शनिवार के दिन दर्जनों युवकों के द्वारा एक युवक की लाठी डंडे से पिटाई की गई थी और इलाके में दहशत का मौहाल कायम कर सभी बदमाश फरार हो गए थे पिटाई से घायल युवक के परिवार वालो की तरफ से गोरखनाथ थाना पर नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। गोरखनाथ थाना प्रभारी मनोज सिंह ने उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश और सीओ गोरखनाथ/ अपराध रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षक में थाना प्रभारी गोरखनाथ मनोज सिंह ने तेजतर्रार टीम का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। 24 घंटे के अंदर ही गोरखनाथ पुलिस ने नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे पहला आरोपी आशीर्वाद सोनकर पुत्र राजेश सोनकर दूसरा जयकिशन सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर तीसरा प्रिंस कुशवाहा पुत्र प्रदीप कुशवाहा चौथा विकास सोनकर पुत्र संजय सोनकर पांचवा सत्यम कन्नौजिया पुत्र धर्मेन्द्र कन्नौजिया और छठवा बदमाश अभिषेक शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया ये ये सभी आरोपी गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले है इस त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह उप निरीक्षक नितिन श्रीवास्तव उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप यादव कांस्टेबल पंकज मौर्या कांस्टेबल विपिन यादव कॉन्स्टेबल सचिन्द्र साह और कास्टेबल अनिवेश भारती मुख्य रूप से शामिल रहे जिन्होंने इन सभी आरोपियों की धरपकड़ में अपना अहम योगदान दिया।
Comments