मेरे तो आधार एक बाबा के चरणारविन्द... के भजनों पर झूमे भक्त


भजन कीर्तन के बीच निकाली गई शोभायात्रा 

वृंदावन के स्वामी श्रीरामजी शर्मा की रास मंडली के रासलीला से भाव विभोर हुए श्रोता  

गोरखपुर। गीता वाटिका स्थित श्रीराधा कृष्ण साधना मंदिर में पौष शुक्ल नवमी तदनुसार 11 जनवरी मंगलवार को राधा बाबा का 110 वाँ जन्मोत्सव मनाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अल सुबह शहनाई वादन हुआ। इसके बाद श्रीराधा बाबा की समाधि (नेह निकुंज) पर भजन कीर्तन के बाद यहां से शोभायात्रा निकाली गई। जो श्रीभाईजी पावन समाधि, श्रीराधाकृष्ण साधना मंदिर एवं श्रीभाईजी पावन कक्ष होते हुए नेह निकुंज पर वापस पहुँचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान भक्त "मेरे तो आधार एक राधा के चरणारविन्द ....मेरे तो आधार एक बाबा के चरणारविन्द....गाते झूमते शामिल थे। 

पूर्वाह्न 10:30 बजे नेह निकुंज परिसर में आयोजित रस-गोष्ठी में बधाई के पदों का गायन एवं भावार्चन का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें मदनमोहनदास, श्रीनरहरिदास, श्रीकुंजबिहारी शर्मा, रविराज प्रताप मल्ल और राकेश तिवारी आदि की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। संचालन प्रसून मल्ल ने किया। इसके साथ ही दोपहर में श्रीगिरिराज पूजन-अर्चन के बाद भक्तों ने भण्डारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल में समाधि स्थल पर दीप प्रज्वलित किये गए।

सायं में वृंदावन से पधारी स्वामी श्रीरामजी शर्मा की रास मंडली द्वारा रासलीला का प्रस्तुतीकरण हुआ जो देर शाम तक चला। इसके उपरांत पद गायन एवं संकीर्तन करते हुए रात्रि जागरण किया गया।

कार्यक्रम में उमेश कुमार सिंहानिया, रसेन्दु फोगला, ओमप्रकाश सेकसरिया, श्रीमती सविता डढवाल, श्रीमती अंजलि पराशर, हेमन्त शर्मा, मनमोहन जाजोदिया, दीपक गुप्ता, प्रमोद कुमार बाजपेयी आदि महानुभावों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Comments