दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के कार्यकारिणी की बैठक कल


गोरखपुर। दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति प्रदेश के कार्यकारिणी संरक्षकगण एवं सक्रिय सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण मासिक बैठक दिनांक 30 जनवरी, 2022 दिन-रविवार को अपराह्न 1 बजे से गोरखनाथ, रामनगर कॉलोनी स्थित समिति के विशिष्ट संरक्षक इं० अरविंद कुमार पाठक जी के आवास पर आयोजित किया जाना सुनिश्चित है। गोरखपुर शहर व मुख्यतः गोरखनाथ के निकटवर्ती क्षेत्रों के समस्त स्थानीय सहयोगी स्वजन बन्धु शारीरिक दूरी तथा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के उपायों के साथ उक्त बैठक/परिचर्चा में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किए गए हैं।

बैठक के विचारणीय मुख्य बिन्दुओं में दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति द्वारा गोरखपुर शहर के निकटवर्ती क्षेत्र में 'भास्कर भवन' निर्माण हेतु भूमि अर्जित किए जाने पर चर्चाकिए जाने के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य समसामयिक बिंदुओं पर परिचर्चा किया जाएगा। समिति की नवीन सदस्यता, विवाह योग्य युवक-युवतियों का वैवाहिक विवरण के संकलन इत्यादि का कार्य उक्त बैठक के माध्यम से पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

Comments