दादी आंगन में हुई भजनों की बारिश

 श्री राणीसती दादी मन्दिर में भक्तों ने जोत जगाई

गोरखपुर। श्री दादी जी सेवा मण्डल द्वारा नव वर्ष पर लच्छिपुर स्थित श्री राणीसती दादी मन्दिर में रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक अजीत प्रेमी द्वारा दादी आंगन में भजनों खूब बारिश हुई। दादी के भजनों की इस बारिश में भक्त भीगतेे रहे। 

श्री राणीसती दादी मन्दिर में सबसे पहले भक्तों ने जोत जगाई। इसके बाद भजनों की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। गजानन कारज करिओ शुभ गणेश..., इसके पश्चात ना डिस्को जाएंगे ना होटल जायेगें, नया साल दादी तेरे दर पे मनाएंगे..., तेरा ही भरोसा है तेरा ही सहारा है..., ओढ़ चुनरिया प्यारी प्यारी मंद मंद मुस्काए..., ऐसे अनेक समधुर भजनों पर भक्त झूमते रहे। भजनों का यह सिलसिला सायं से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। 

महाआरती पूजन भारत जालान ने की। आरती पूजन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर राणी सती दादी के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भरत जालान, पवन सिंघानिया, नारायण खेमका, आनन्द जालान, मोहित जालान, अमित सिंघानिया, रासबिहारी जालान, संदीप केडिया, बबीता जालान, सुमन सिंघानिया, मंजूश्री जालान, अतुल जालान, प्रदीप केडिया, मनीष रुंगटा, अरुण बंका, नरेंद्र अग्रवाल, संजय, पवन, किशन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments