सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी मिलते ही महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने गौरी शंकर मंदिर में की पूजा-आरती। उत्साहित किन्नर नैनाा, नंदनी, शिल्पाा , अनिता सिंंदूर, रागनी नेेे ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर खुशी जताई। मिठाई बांटी और बम-पटाखे जलाकर आतिशबाजी भी की।
गोरखपुर। टिकट को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित करने की सूचना से एक तरफ जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही तमाम सामाजिक, व्यापारिक, चिकित्सकीय संगठनों ने जोरदार उत्साह के साथ भाजपा नेतृत्व के इस फैसले का स्वागत किया। तो वहीं दूसरी तरफ इस खबर से किन्नर समाज में भी खुश की लहर दौड़ गई। शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर पीपीगंज के गौरी शंकर मंदिर स्थित किन्नर अखाड़ा परिषद के आश्रम पर ढोल-नगाड़े के बीच महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में किन्नरों ने गौरी शंकर मंदिर में आरती-पूजन की। अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां जताई। तो वहीं कुछ लोग सड़क पर पटाखे -फुलझारियां छोड़कर आतिशबाजी किया। कनकेश्वरी नंदगिरी खुद अपने हाथों से लोगों का मुंह मीठा करा रही थी। माहौल पूरी तरह हर्षोल्लास से भरा हुआ था। कनकेश्वरी नंदगिरी ने कहा कि किन्नर समाज भाजपा को रिकार्ड मतों से जीत के साथ ही योगी को फिर से सीएम बनाने का संकल्प ले चुकी है। इसके लिए हम सब टोली वार में बटकर हर घर को खट-खटाएंगे।
योगी को प्रत्याशी बनाने पर किन्नर समाज में खुशी की लहर
बता दें कि कनकेश्वरी नंदगिरी किन्नर अखाड़ा परिषद की महामंडलेश्वर हैं। उन्हें अभी हाल के दिनों में योगी सरकार द्वारा प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।
महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के महंत हैं। गोरक्षपीठ और किन्नर अखाड़ा परिषद का बड़ा गहरा संबंध है। कनकेश्वरी नंदगिरी ने बताया कि पुराणों में किन्नर को अर्दनरीश्वर का रूप कहा गया है। और गोरक्षपीठ के मुखिया महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी को अदियोगी शिवावतरी कहा गया है। तो इस नजरिए से सीएम योगी आदित्यनाथ हमारे गुरुभाई भी हुए। इसलिए इस पीठ की मान बढ़ाने के लिए किन्नर समाज ने कमर कस ली है। रिकार्ड मतों से भाजपा को जीत दिलाने के साथ ही योगी को फिर से सीएम बनाने का संकल्प ले चुकी है। हम लोग घर-घर जाकर योगी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताने का काम करेंगे। इसके साथ ही योगी जी को दूसरी बार सीएम बनाने में किन्नर समाज अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में किन्नर समाज द्वारा एक मुहिम चलाकर लोगों के बीच जाकर योगी सरकार के पांच वर्षो में किए कार्यों को हर वर्ग तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योगी और मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाया। उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त किया। अब बेटी-बहने कहीं भी आ जा सकती हैं। पहले शाम होते ही घर वाले निकलने नहीं देते थे। इस सरकार ने बहुत लोगों को या तो घर दिया या घर के लिए पैसा हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी के साथ किन्नर नैना, नंदनी, शिल्पा, अनिता, सिंंदूर, रागनी, एकता समेत बड़ी संख्या में किन्नर मौजूद रही।
Comments